Ather का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब पेट्रोल Activa कि किमत में । e scooter ather

thegadiwala
2 Min Read
e scooter ather

e scooter ather : आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़ती जा रही है। पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हेईकल सेग्मेंट में भी बहोत सारे बडे ब्रांड आये हैं। मगर फिर भी ओला, एथर, ओकिंवा जैसे पुराने ब्रांड कि सेल्स ज्यादा है। अभी लोग कम किमत में ज्यादा मायलेज देनेवाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कि डिमांड कर रहे है। इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए, एथर एनर्जी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँच करने जा रही है। 

- Advertisement -

एथर एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। Ather कंपनी  अब नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S को लॉन्च करनेवाली है। और इस बार बहुत ही कम और  किफायती दाम में 450S को लाँच किया जाएगा l कहा जा रहा है कि Ather का यह  स्कूटर  ओला S1 Air और Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने वाला है।

फीचर्स कि बात करे तो इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, जो Speed , बैटरी स्थिति और नेविगेशन जैसी जानकारी दिखाता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन ऑटो होल्ड ,अलग अलग  ड्राइविंग मोड्स और ओवर-द-एयर अपडेट भी होंगे। साथ ही एलईडी लाइटिंग, एक रिवर्स मोड और फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स ग्राहको को आकर्षित कर सकते है।

यह भी पढे : ना पेट्रोल का टेन्शन, ना बैटरी चार्ज करने की चिंता; बजाज ला रही है नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि किमत 84 हजार से कम होगी क्युकी OLA S1 Air कि कीमत 84 हजार से शुरु होती है। कंपनी इसे किफायती मॉडल के रूप में पेश करनेवाली है। अगर आप भी सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो इस स्कूटर को अपने लिस्ट में जरूर रखे।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Share This Article
Leave a comment