बिना हेल्मेट गाडी चलाना पड गया महंगा; ट्रैफिक चालान देख पत्नी ने सीधे मांगा तलाक । e traffic challan

thegadiwala
2 Min Read
e traffic challan

e traffic challan : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से एक अनोखी घटना सामने आई है। तिरुवनंतपुरम में एक शख्स बिना हेलमेट के स्कूटर पर जा रहा था और यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। कैमरे में कैद हुए दृश्य के आधार पर ट्र्रैफिक पुलिस ने तस्वीर के साथ चालान रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया। लेकिन जो स्कूटर वो शख्स चला रहा था, वो स्कूटर उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड था।

- Advertisement -

इसलिए चालान और वह तस्वीर भी उसकी पत्नी के फोन नंबर पर भेज दिये गए। और पत्नी को चालान के साथ जो फोटो मिली उसमें स्कूटर पर उसके पति के पीछे दूसरी महिला भी बैठी थी। पत्नी ने इस बरे पति से पूछताछ की। पत्नी ने जाब पूछा तो उसने बताया कि उस महिला उसका कोई संबंध नहीं हैं। रास्ते में सिर्फ उसे लिफ्ट दी थी। लेकिन पत्नी को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ।

यह भी पढे : ना पेट्रोल का टेन्शन, ना बैटरी चार्ज करने की चिंता; बजाज ला रही है नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर

उन दोनों में झगडा हुआ। बात इतनी बिगड़ गई की हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में पत्नी ने अपने पती के खिलाफ पुलिस केस कर दी। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है की, पती ने उसे और उसके बच्चे के साथ मारपीट की है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। देखिये भैय्या… इसलिये हेल्मेट है जरुरी….

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Share This Article
Leave a comment