E1 Astro : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के अच्छे दिन आए है। इलेक्ट्रिक कारों और इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी डिमांड काफी बढ गई है इस बात को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाँच किये है, इसमें नई स्टार्ट अप कंपनीयां भी शामिल है। ऐसे हि एक गुरुग्राम स्थित की स्टार्टअप कंपनी इलेक्ट्रिक E1 Astro ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इलेक्ट्रिक ई वन ने देश के मार्केट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ई1 एस्ट्रो, ई1 एस्ट्रो प्रो लॉन्च किए हैं। ई1 एस्ट्रो की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है जबकी ई1 एस्ट्रो प्रो की कीमत 1,24,999 रुपये है।
ये भी पढे : 5 सीटर कार की कीमत में मिल रही है 7 सीटर एसयुवी; सस्ती भी, बढ़िया भी
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पांच रंगों में उपलब्ध हैं। जिसमे रेड बेरी, ब्लेज़ ऑरेंज, एलिगेंट व्हाइट, मैटेलिक ग्रे, रेसिंग ग्रीन शामिल है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सबसे पहले केवल गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम जैसे पांच राज्यों में उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रिक वन कंपनी की योजना भारत में 20 राज्यों तक विस्तार करने और 100 शोरूम खोलने की है। कंपनी ने श्रीलंका और नेपाल में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है।
जरूर पढे : अर्टिगा और कैरेंस की बढ़ेगी मुश्किल! जल्द लॉन्च होगी रेनॉल्ट की शानदार 7-सीटर कार
यह दो स्कूटर 2400 वॉट मोटर के साथ लॉन्च किए गए हैं और इनकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर में 72 V लिथियम-आयन बैटरी है। इन्हे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 2.99 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेते हैं। E1 एस्ट्रो कंपनी का दावा है कि एस्ट्रो प्रो एडवेंचर एस बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज देता है, जबकि एस्ट्रो प्रो 10 120 किमी की रेंज प्रदान करता है। मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ओला, एथर, टीवीएस, जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देंगे।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )