Renault Jogger : 7-सीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की अर्टिगा को झटका लगने वाला है। क्योंकि जल्द ही बाजार में मारुति अर्टिगा से भी कम कीमत और ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी लॉन्च होने वाली है। रेनॉल्ट कंपनी ने अपनी नई एसयूवी की घोषणा कर दी है और 7 सीटर सेगमेंट में ग्राहकों को एक और बेहतरीन विकल्प मिलेगा।
नई रेनॉल्ट जॉगर (Renault Jogger) एसयूवी की एंट्री से अर्टिगा और किआ कैरेंस की बिक्री पर भी असर पड़ सकता है। इस नई एसयूवी की फोटो देखकर आपको आश्चर्य हो सकता है कि इस कार पर रेनॉल्ट कंपनी का लोगो नहीं, बल्कि किसी अन्य कंपनी का लोगो नजर आ रहा है। रेनॉल्ट वर्तमान में यूरोप में अपनी डेसिया (Dacia) सहायक कंपनी के माध्यम से जॉगर एसयूवी बेच रही है। परिणामस्वरूप, इस कार पर Dacia की सहायक कंपनी का लोगो दिखाई दे रहा है। हालांकि भारत में यह कार रेनॉल्ट लोगो के साथ आएगी। भारत में इस कार में 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग ऑप्शन मिलेंगे। इस कार में कई हाईटेक फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
ये भी पढे : 5 सीटर कार की कीमत में मिल रही है 7 सीटर एसयुवी; सस्ती भी, बढ़िया भी
बड़े अलॉय व्हील्स और वोल्वो-एस्क वर्टिकल टेल लैंप के साथ छह एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, चार्जिंग सपोर्ट, आपातकालीन ब्रेकिंग सहायता, ब्लाइंड-स्पॉट चेतावनी और पार्क सहायता जैसी सुरक्षा सुविधाएँ पेश की जाएंगी। 1.6-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन या 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा। भारत में इस कार की कीमत 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। लॉन्च होने पर यह कार मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस, टोयोटा रुमोन को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )