Electric Tractor : दिन-ब-दिन तकनीक और उन्नत होती जा रही है। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भी तकनीक की मदद से खेती कर रहे हैं। किसान अब यह महसूस कर रहे हैं कि तकनीक की मदद से ही कम श्रम में अधिक फसल पैदा की जा सकती है। किसानों के श्रम को कम करने में ट्रैक्टर सबसे बड़ा वाहन है। अब हम किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। सिर्फ किसानों के लिए बनाया गया एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया गया है।
एक बार चार्ज करने के बाद आप इस ट्रैक्टर को पूरे दिन काम में ले सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor Price in India) के कारण किसानों की खेती की लागत कम होगी। सोनालिका कंपनी इस ट्रैक्टर को लेकर आई है। इतना ही नहीं, एक बार चार्ज करने पर ट्रैक्टर कम से कम 8 घंटे तक काम कर सकता है।
यह भी पढे : बिक्री में नंबर 1 रही ये बाईक लोहा है लोहा; पल्सर और अपाचे को भी छोड दिया पिछे
इस ट्रैक्टर में पेट्रोल-डीजल का विकल्प नहीं है। यह ट्रैक्टर केवल एक दमदार इलेक्ट्रिक बैटरी से भारी काम कर सकता है। इस ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई, माल ढुलाई के लिए ट्रॉली का उपयोग, कटाई का कार्य किया जाएगा। यह ट्रैक्टर 500 किलो तक का वजन उठा सकता है। इसमें 6 गियर हैं और इस ट्रैक्टर का डिजाइन बैठने में काफी आरामदायक है। ट्रैक्टर की किमत देखने के लिये नीचे क्लिक करे।
किमत जानने के लिये यहां क्लिक करे
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)