Electric Vehicle : पेट्रोल और डिझल के भाव आसमान छू रहे है। महंगाई बढ रही है ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर जोर दे रहे है। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बहुत बढ़ गई है। इसी के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार रही हैं। इसमें टू-व्हीलर कंपनीयां भी शामिल हैं। मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुए है। लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे है। अच्छे फीचर्स और बढिया मायलेज वाले इलेक्ट्रिक वाहन लोग खरीदते है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में एक समस्या यह देखने को मिलती है, इन्हें चार्ज करने में बहोत ज्यादा समय लगता है।
अगर जल्दी में कही जाना हो और वाहन चार्ज ना हो तो समय पर नहीं पहूंचा जा सकता। क्योंकी चार्ज करने में ज्यादा वक्त निकल जाता है। इस बात से ग्राहकों को परेशानी होती है। लेकिन अब इस समस्या का हल Quantam Energy और Logo9 इन दो कंपनी ने मिलकर निकाला है। हैदराबाद की EV निर्माता कंपनी Quantam Energy और बेंगलुरु की EV निर्माता कंपनी Logo9 यह दो इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी मिलकर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण कर रही है, जो सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज होगी।
ये भी पढे : पेट्रोल, डीझेल, CNG-LPG को छोडो यार! अब इस नए ‘फ्युएल’ से चलेगी गाडिया
इस स्कूटर के आ जाने पर लोगों को अपनी स्कूटर चार्ज करने के लिए ज्यादा वक्त जाया नहीं करना पडेगा। इस स्कूटर का नाम क्या होगा और इसकी कीमत कितनी होगी इसके बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी। कंपनी की तरफ से जल्दही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अपडेट सामने आएंगे।
जरूर पढे : दिन में भी क्यों चालू रहती है नई बाइक या स्कूटी की हेडलाइट?
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)