Get 1 Electric Bike Price : ना लाइसेंस की जरूरत, ना रजिस्ट्रेशन की; 80 रुपये में 800 किलोमीटर चलेगी यह ई-बाइक

thegadiwala
2 Min Read

get 1 electric bike price :

- Advertisement -

मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कई छोटी-बड़ी कंपनियां बाइक, स्कूटर, रिक्शा और फोरव्हीलर वाहन बना रही हैं। ओला, टाटा जैसी बड़ी कंपनियों ने भी इस मार्केट पर फोकस किया है। अब एक कंपनी ने बाजार में एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया है जो बेहद दमदार रेंज पेश करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज लाजवाब है। यह स्कूटर 10 रुपये में 100 किलोमीटर का सफर तय करने की क्षमता रखता है। इसका मतलब यह है कि, अगर इसे फुल चार्ज किया जाए तो यह स्कूटर 80 रुपये में 800 किमी तक चल सकता है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है।

Essel Energy ने ‘GET 1’ नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है। इस कार में हमें 2 विकल्प मिलते हैं, छोटी बैटरी और बड़ी बैटरी। खास बात यह है कि 16Ah बैटरी और 13Ah बैटरी दोनों के लिए 24 महीने की वारंटी है और स्कूटर के इलेक्ट्रिक कंपोनेंट के लिए 12 महीने की वार्षिक वारंटी है।

यह भी पढे : यह है भारत की सबसे ज्यादा मायलेज देनेवाली टॉप 5 सीएनजी का

देखा जाये तो बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में इस गाडी किमत काफी कम है। Essel Energy ने ‘GET 1’ की 16Ah बैटरीवाली स्कूटर की कीमत 43 हजार 500 और 13Ah बैटरीवाली स्कूटर की कीमत 41 हजार 500 रुपये है। इस ‘GET 1’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कम है इसलिए यह लंबी रेंज पेश करता है। इस स्कूटर की स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

Share This Article
Leave a comment