पुलिस ने काट दिया ₹5000 का चालान और बाईक थी घर पे; आगे क्या हुआ?

thegadiwala
3 Min Read

ghaziabad traffic police bike challan :  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हमारे बीच आम बात है। सरकार ने यातायात उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए एक उच्च तकनीक वाली सीसीटीवी प्रणाली शुरू की है। अगर आप नियम तोड़ते हैं, तो यह सीसीटीवी में कैद हो जाता है और जुर्माने के साथ रसीद सीधे आपके मोबाइल पर भेज दी जाती है। लेकिन अब इस सिस्टम में गड़बड़ी हो गई और पूरा मामला वायरल हो गया। नीरज कुमार नाम के शख्स को मोबाइल पर नोटिस मिला, जिसमें नियम तोड़ने पर जुर्माना भरने को कहा गया। यह जुर्माना 5 हजार रुपये का था।

- Advertisement -

ये भी पढे : कम किमत, ज़्यादा माइलेज! ये 5 शानदार बाइक्स हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

खास बात यह है कि नोटिस में जिस गाड़ी की फोटो थी, वह नीरज कुमार की नहीं थी, लेकिन गाड़ी का नंबर वही था। दरअसल, इस नीरजकुमार के पास एक बाइक है और उन्हें जो नोटिस मिला है उसमें ट्रैक्टर की तस्वीर है। अब यह मामला वास्तव में क्या है? एक ही नंबर की दो वाहन कैसी रहेंगे? नीरज कुमार तो ये सब मामले से हैराण हो गये। इस बीच, नीरज कुमार गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

जरूर पढे : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ‘ये’ CNG 7 सीटर कारें! सभी देती है 26 Kmpl से ज्यादा माइलेज

इस गोरखधंधे को देखकर पुलिस भी सकते में आ गई, क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। दिलचस्प बात यह है कि, नीरजकुमार के पास ट्रैक्टर नहीं है और चालान की तारीख के दिन उन्होंने बाइक भी घर से बाहर नहीं निकाली है। आखिरकार पुलिस को यह गोरखधंधा समझ में आ गया। अब पुलिस ने अपनी गलती मान ली है और कहा है कि इस मामले में नीरज कुमार दोषी नहीं हैं। अब नीरजकुमार गलती न होते हुये भी अपना चालान रद्द करवाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं। ये मामला देख के हमे लग रहा है, यही है असली डिजिटल इंडिया और यही है अच्छे दिन…

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment