बोलेरो और नेक्सन जितनी दमदार है ‘ये’ बाइक; 1340CC का इंजन और स्पीड तो रॉकेट जैसी । hayabusa

thegadiwala
2 Min Read

hayabusa : सुजुकी कंपनी भारत में मारुति सुजुकी के नाम से फोर-व्हीलर सेगमेंट में काम करती है। टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी ‘सुजुकी’ नाम से ही काम करती है। हालांकि, टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी केवल प्रीमियम कारें ही बेचती है। सुजुकी कंपनी की ओर से एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर लॉन्च किए गए हैं। आज हम हायाबुसा के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जो कुछ महीने पहले बाजार में आयी है।

- Advertisement -

ये भी पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

हायाबुसा का नाम भारत में हर किसी ने कभी न कभी सुना है। बचपन में हम धूम बाईक को ‘हायाबुसा’ कहा करते थे। कुछ महीने पहले अभिनेता जॉन अब्राहम ने यह सुपर स्पोर्ट बाइक हायाबुसा खरीदी थी। बताया जा रहा है कि, इस बाइक की रफ्तार रॉकेट जैसी है। 1340CC के शक्तिशाली इंजन से लैस यह बाइक 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 299 किमी/घंटा है। इस बाईक की इंजिन की क्षमता की आप बोलेरो और नेक्सोन के साथ तुलना कर सकते है।

जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल

कीमत की बात करें तो इस स्पोर्ट बाइक की कीमत 16.9 लाख (Price Of Hayabusa) रुपये है। यह कीमत एक्स-शोरूम है। स्पीड और कंफर्ट के मामले में ये बाइक बेस्ट है। इस बाइक का मुकाबला BMW S 1000 RR और Kawasaki Ninja H2 SX से है। कई एक्टर्स और सेलिब्रिटीज इस बाइक के फैन हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment