Hero Leap : इलेक्ट्रिक वाहनो कई बढती डिमांड को ध्यान में रखते हुये कई सारी वाहन निर्माता कंपनीया नये नये इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। ऐसी ही एक मशहूर वाहन निर्माता कंपनी हीरो एक नई हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने कई तैयारी में है। हीरो मोटोकॉर्प भारत में अग्रणी टूव्हीलर निर्माता कंपनीयों में से एक है। और बहोत जल्द यह हीरो लीप हाइब्रिड एसईएस नई हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करनेवाली है।
लीप हाइब्रिड 8,000 wt की इलेक्ट्रिक मोटर और 124.5 सीसी इंजन के साथ आता है। हाईब्रिड पावरट्रेन के अलावा, हीरो लीप हाईब्रिड रीजेनरेटिव चार्ज करती है। इसमे कई सारे ऐसे फीचर्स है जो इसे बाजार में उपलब्ध कुछ हाइब्रिड स्कूटरों में से अलग बनाते है।(hybrid scooter in india)
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक आरामदायक सवारी के लिए टेलीस्कोपिक सस्पेंशन , डिजिटल डिस्प्ले , डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, स्टैड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट जैसे फीचर्स इसमे शामिल है। स्कूटर की स्टोरेज क्षमता 18 लीटर है और यह 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है।
यह भी पढे : इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 80% सब्सिडी – एक क्लिक में आवेदन करें
कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई बयान नही दिया है पर इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब ₹1 लाख से लेकर ₹1.5 लाख तक हो सकती है। जून 2023 तक यह हायब्रीड स्कूटर लौंच हो सकती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)