Hero Passion Plus 100cc 2023 : कुछ दिनों पहले होंडा कंपनी ने हीरो कंपनी को टक्कर देने के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक शाइन 100 सीसी में लॉन्च की थी। शाइन 100 सीसी के साथ अब होंडा कंपनी ग्रामीण ग्राहकों पर फोकस कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हीरो की स्प्लेंडर को होंडा शाइन से टक्कर मिल सकती है। ऐसे में अब हीरो कंपनी की ओर से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। स्प्लेंडर के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय बाइक पैशन प्लस अब 100 सीसी में आएगी।
Honda Shine 100 cc को टक्कर देने के लिए Hero कंपनी ने Passion Plus को 100 cc में लाने का फैसला किया है। क्योंकि स्प्लेंडर के साथ-साथ पैशन प्लस और डीलक्स दोनों बाईक्स की बिक्री बड़ी संख्या में होती है। 3 साल पहले हीरो कंपनी ने पैशन प्लस बाईक को बंद कर दिया और इसका अपडेटेड वर्जन ‘पैशन प्रो’ बाजार में उतार दिया। लेकीन 3-4 साल बाद अब रफ एंड टफ पैशन प्लस का मुकाबला होंडा शाइन से होगा। जल्द ही इस बाईक को बाजार में उतारा जाएगा। बाजार में इस समय ‘पैशन प्रो’ 110cc में उपलब्ध है।
यह भी पढे : 3 मिनट की चार्जिंग में 30Km दौड़ेगी; बजेट में आयेगी नई इलेक्ट्रिक कार
97.2cc इंजन के साथ लॉन्च होनेवाली इस Hero Passion Plus 100cc 2023 का माइलेज करीब 75 किलोमीटर होगा। इस बाईक की कीमत करीब 60 से 70 हजार रुपये होगी। कार में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है। इसमें स्क्वायरिश एलसीडी डिस्प्ले, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिस्प्ले ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर जैसे कई फीचर भी होंगे।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)