3 मिनट की चार्जिंग में 30Km दौड़ेगी; बजेट में आयेगी नई इलेक्ट्रिक कार । jeep avenger price in india

thegadiwala
2 Min Read

Jeep Avenger Price in India : मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अच्छी डिमांड हो रही है। जितनी डिमांड पेट्रोल-डीजल कारों की है, उतनी ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भी है। वर्तमान में, इलेक्ट्रिक वाहन चौपहिया वाहनों के सेगमेंट में भी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं। अब बाजार में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ गई है, जो महज 3 मिनट की चार्जिंग में 30 किमी तक चल सकती है। खास बात यह है कि इतनी फास्ट चार्जिंग वाली यह देश की पहली कार है। जीप कंपनी का ऑल इलेक्ट्रिक एवेंजर अब ग्लोबल मार्केट में आई है। इस कार की शुरुआत यूरोप में हो चुकी है।

- Advertisement -

जीप कंपनी आने वाले साल में अपने सभी पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने जा रही है। जीप एवेंजर एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को 2023 का कार ऑफर और बेस्ट फैमिली एसयूवी 2023 जैसे 2 बड़े अवॉर्ड मिले हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 400 वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।

यह भी पढे : भारत में नए ट्रैफिक नियम; टायर पर आज से लगेगा 20 हजार का चालान

जीप एवेंजर में लेवल 2 ADAS सिस्टम, 16 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, 360 डिग्री पार्किंग सेंसर और टॉप ड्रोन जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इस कार में कई हाईटेक फीचर भी किए गए हैं। इस कार को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस कार को भारत में बजट कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह कार भारत में करीब 8 लाख रुपये में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Share This Article
Leave a comment