High Mileage Bikes List : ये है अब तक की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 7 बाइक्स

भारत में ऑटो सेक्टर की कई कंपनियां बाइक इस तरह बनाती हैं कि मध्यम वर्ग के लोग उनका इस्तेमाल कर सकें। भारतीयों ने हमेशा कम रखरखाव, कम लागत और उच्च माइलेज वाली बाइक को प्राथमिकता दी है। इसमें बजाज कंपनी सबसे आगे है। ग्रामीण इलाकों में बजाज और होंडा की बाईक्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। साथ ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाइक मार्केट है।

पिछले कई सालों में खरीदी गई बाइक्स का ग्राफ देखें तो 100 सीसी से लेकर 125 सीसी की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकी हैं। ये बाइक्स काफी डिमांड में हैं क्योंकि ये बजट में हैं और ज्यादा माइलेज देती हैं। आज हम जानेंगे कि कौन सी हैं वो बाइक्स जो ज्यादा माइलेज देती हैं। हम इनकी कीमत और इंजिन क्षमता भी जानेंगे।

यह भी पढे :- कार के बिगड़ते माइलेज से परेशान? इन टिप्स से कार देगी तगड़ा माइलेज!

बाईक्स  इंजिन क्षमता किंमत (Ex-Showroom) मायलेज
TVS Star City Plus 110 सीसी  75,890 80 – 86
Honda CD 110 Dream 110 सीसी 71,113 70 -75
TVS Sport

 

110 सीसी 64,050 70 -75
 Bajaj Pulsar 125

 

125 सीसी 87,149 50-55
Hero Passion Pro

 

113 सीसी 74,408 65-70
Honda CB Shine 125 सीसी 78,687 70-75
Bajaj Platina 102 सीसी 70,687 75-85

यह भी पढे :- 37 साल पहले बुलेट की कीमत थी सिर्फ ‘इतनी’; बिल देखकर चौंक जाएंगे आप

Leave a Comment