Honda 100cc Bike Launch : Splendor Plus को टक्कर देगी Honda की नई 100cc मोटरसाइकिल; देखिए क्या है कीमत और माइलेज

thegadiwala
2 Min Read

Honda 100cc Bike Launch :

- Advertisement -

भारत के किसी भी ग्रामीण कोने में आपको स्प्लेंडर प्लस मिल जाएगा और किसी भी बड़े शहर में आपको स्प्लेंडर प्लस का इस्तेमाल करने वाले कई लोग मिल जाएंगे। कई मोटरसाइकिल आईं और चली गईं फिर भी स्प्लेंडर प्लस का क्रेज अब भी बरकरार है, लेकिन अब 100 सीसी की होंडा की एक बाइक स्प्लेंडर प्लस को टक्कर देने आ रही है। इस बाईक को होंडा कंपनी इसी महिने में 15 मार्च को लौंच करेगी।

100 सीसी सेग्मेंट में अभी बहोत सारी बाईक्स है, फिर भी स्प्लेंडर प्लस डिमांड में है, होंडा की आनेवाली यह बाईक की वजह से हिरो को तगडा झटका लग सकता है। इस साल होंडा कई सारे बाईक्स लौंच करनेवाली है, लेकीन फिलहाल चर्चा तो इसी 100cc बाईक की हो रही है।

यह भी पढे : 3,999 रुपये में घर ले जाए होंडा की बेहतरीन बाइक; देखिए कितनी होगी EMI

होंडा की यह नई बाइक 100 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्स को टक्कर देने वाली है। क्योंकि इस बाईक की कीमत बजट फ्रेंडली है और माइलेज अच्छा है। इस बाइक का इंजन 97.2cc का है जो 65kmpl का माइलेज देता है। यह कार 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें कई अच्छे फीचर्स हो सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 70,000 रुपये हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment