Honda Activa 6G down payment and emi : 11 हजार में मिल रहा है ‘रिमोट स्टार्ट’ स्कूटर

thegadiwala
3 Min Read

मौजूदा समय में होंडा कंपनी कई नए रिसर्च कर के अपनी विशिष्टता बनाए रखने की कोशिश कर रही है। अब Honda ने अपने Activa 6G H Smart में एक हैवी फीचर दिया है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ चार पहिया वाहनों में दी जाती थी। आज भी ये फीचर किसी भी कार के टॉप मॉडल को दिए जाते हैं। लेकिन अब यह फीचर होंडा के स्कूटर्स में देखने को मिलेगा।

- Advertisement -

Honda Activa 6G H Smart Remote Start Feature

Honda Activa 6G H Smart को अब कंपनी ने स्मार्ट बना दिया है। क्‍योंकि अब आप होंडा के इस स्‍कूटर के पास न होने पर भी रिमोट के माध्‍यम से स्‍टार्ट कर सकते हैं। होंडा के इस फीचर ने एक बार फिर कंपनी की खासियत साबित कर दी है। वर्तमान में बाजार में इस तरह की रिमोट कंट्रोल सुविधा वाली कोई बाइक या स्कूटर उपलब्ध नहीं है।

Honda Activa 6G H Smart down payment and emi

एक और खास बात है कि फाइनेंस के जरिए आप इस स्कूटर को महज 11 हजार में घर ले जा सकते हैं। आइए चलते हैं और इस स्कूटर के लिए वित्त योजना प्राप्त करते हैं। इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत 93 हजार 382 रुपये है। जिसमें से 82 हजार 382 रुपये 11 हजार रुपये देने पर बैंक लोन के माध्यम से आपको दिये जायेंगे। यह लोन आपको 9.7 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर मिलेगा। इसके बाद अगर आप 3 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको बैंक को ईएमआई के तौर पर 2 हजार 647 रुपए प्रति माह देना होगा।

Honda Activa 6G H Smart Features

कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, एससीजी इंजन स्टार्ट के साथ साइलेंट, मल्टी फंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट,ऐसे कई हायटेक फीचर्स इस स्कूटर में दिये गये है।

Share This Article
Leave a comment