Honda Car Plant Pakistan : पाकिस्तान का बुरा हाल; Honda का कार प्लांट हुआ बंद, Suzuki ने बंद किया प्रोडक्शन

thegadiwala
2 Min Read

Honda Car Plant Pakistan : पाकिस्तान इस समय बहुत बुरे दौर का सामना कर रहा है। आलम यह है कि भारत में 6 लाख में मिलने वाली कार अब पाकिस्तान में 23 लाख में मिल रही है। ऐसे में एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान अब रसातल में चला जाएगा। पाकिस्तान में लोकप्रिय कंपनी Honda का प्लांट बंद कर दिया गया है। खास बात यह है कि विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुजुकी कंपनी का प्लांट भी निकट भविष्य में बंद हो जाएगा।

- Advertisement -

पाकिस्तान में पहले ही महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। किराना भारत के तीन गुना दामों पर बिक रहा है। दूध और आटा जैसे दैनिक चीझे भी ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। ऐसे में कार कौन खरीदेगा? इस सवाल के चलते होंडा, सुजुकी समेत कई कंपनियों के पाकिस्तान में अपने प्लांट बंद करने का वक्त आ गया है।

राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के चलते पाकिस्तान की बाकी कंपनियां भी जाने की सोच रही हैं। Suzuki, Toyota, Honda कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन पहले ही बंद कर दिया है। ऑटो सेक्टर की इस स्थिति के साथ, यह कल्पना करना असंभव है कि बाकी सेक्टर का क्या हाल होंगे।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU

Share This Article
Leave a comment