Honda Recall : होंडा कंपनी की बाइक्स अब दिन ब दिन लोगो में लोकप्रिय हो रही है। शहरी एरिया के बाद कंपनी ने ग्रामीण एरिया को भी टार्गेट किया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की लोकप्रिय बाईक शाईन को कुछ दिन पहले 110 में लौंच किया गया था। अब होंडा कंपनी की एक लोकप्रिय बाईक को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। युवाओ की फेव्हरेट स्पोर्टी बाईक CB300R को रिकॉल करा जा रहा है। गाडी के इंजन में खराबी होने के कारण यह बडा डिसिजन कंपनी ने लिया है।
मिली हुई जानकारी के अनुसार, कंपनी जब 2022 के CB300R को लौंच किया था, तब उसमें कोई भी प्रोब्लेम नहीं था। लेकीन 1 साल बाद इस बाईक के मालीको को कूछ समस्या का सामना करना पडा। बाद में यह नतीजा सामने आया की, के इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर के प्रोडक्शन प्रोसेस में कंपनी के तरफ से गडबड हुई है, जिसको इस बाईक के मालिक फेस कर रहे है।
क्या था असली प्रोब्लेम? :
इंजिन में गर्मी होने के बाद रिटेंशन फोर्स कम हो जाता है, इसका परिणाम सीलिंग प्लग पर होता है। सिलिंग प्लग बहर निकलकर इंजन ओईल बाहर आता है।
यह भी पढे : पंजाबी भाई की बनाई ‘ऐसी’ बुलेट, Royal Enfield को भी लगा झटका; सेम लुक और आवाज भी… चलाने के लिए नहीं ईंधन की जरूरत
कितने वाहन किये है रिकॉल (Honda CB300R Recall ) :
कंपनी ने इस महिने के 15 तारीख से लगभग 2000 बाइक्स रिकॉल की है। आप अपने पास के शोरूम से संपर्क करने के बाद अपनी CB300R को उनके पास दे। इसके बाद बाईक के कम्पोनेंट को बदल दिया जायेगा अगर आपके CB300R की वारंटी खत्म हुई है फिरभी पार्ट फ्री में बदला जाएगा।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)