Hyundai ioniq 6 Price in India : इलेक्ट्रिक दोपहिया और चौपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ रही है। अब कई बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाती नजर आ रही हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की कई कंपनियों को अब यहां मौका नजर आया है। हुंडई कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। ह्युंदाई कंपनी अब तक 2 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है और इन्हे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
हुंडई के Ioniq 5 की शानदार सफलता के बाद हुंडई ने Ioniq 6 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के 24 घंटे के भीतर ही कार बिक गई है। ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित ‘इओनीक 6’ कार की 2,500 युनिट महज 24 घंटे में बिक गईं। कंपनी के मुताबिक यह कार एक बार चार्ज करने पर 614 किलोमीटर चल सकती है। एक और खास बात यह है कि इस कार को चार्ज होने में बहुत कम समय लगता है। यह कार सिर्फ 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। भारत में इस कार की कीमत करीब 20 लाख रुपये होगी।
यह है फीचर्स :-
2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, एयरबैग्स, पार्किंग कैमरा और स्टेबिलिटी कंट्रोल, ग्रे कलर इंटीरियर, डुअल-स्क्रीन सेटअप