‘यह’ बैंक करेगी जब्त वाहनों की नीलामी; 30 लाख की गाडी 6 लाख में, 10 लाख की कार 3 लाख में । Indusind Bank Auction

thegadiwala
2 Min Read

indusind bank auction : कई लोग पहले मौज-मस्ती के लिए कार खरीदते हैं। जब लोगो के पास कार खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो लोग फाइनेंस करके कार खरीदते हैं। कार खरीदने के कूछ महिने बाद अगर बैंक को हर महीने ईएमआई नहीं दी जाती है तो बैंक कारों को जब्त कर लेती हैं। खास बात यह है कि ये कारें बेहद कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब एक बडा बैंक जब्त की गई कारों की नीलामी कर रहा है और इसके जरिए आप कारों को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -

इंडसइंड बैंक अब जब्त की गई कारों और बाईक्स की नीलामी कर रहा है। अब Indus easy wheels platform के जरिए आप निश्चित रूप से आधी कीमत पर प्रीमियम कार खरीद सकते हैं। 35 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर 10 लाख रुपए में और 10 लाख रुपए की कार 3 लाख रुपए में मिल रही है। कार खरीदने के लिए आपको इंडस ईजी व्हील्स प्लेटफॉर्म पर जाना होगा और वहां के विकल्पों को चुनकर कार खरीदनी होगी।

यह भी पढे : भारत में नए ट्रैफिक नियम; ‘इस’ तरीके से पहने हेल्मेट, नही तो कटेगा 2000 का चालान

इस निलामी में हम चौपहिया और दोपहिया दोनों तरह के वाहन खरीद सकते हैं। अगर आप भी कम कीमत में एक धांसू कार खरीदना चाहते हैं तो आप भी इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। खास बात यह है कि आप इन कारों को कैश देकर खरीद सकते हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Share This Article
Leave a comment