Jio Scooty : जिओ स्कूटर का मार्केट में जलवा; मगर ‘ये’ गलती मत करना

thegadiwala
3 Min Read

Jio Scooty : जियो और रिलायंस जब भी बाजार में कुछ लॉन्च करते हैं तो धमाल मचा देते हैं। जब Jio बाजार में आया, तो उसने सीधे इंटरनेट और सिम मुफ्त कीया था। बाद में जब जियो ने सबसे सस्ता फोन पेश किया तो बाजार में ऐसा ही धमाका हुआ। अब जियो ऑटो सेक्टर में एंट्री करने जा रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, जो इस समय देश में लोकप्रियता हासिल कर रहा है, अब आनेवाले समय में जियो का दबदबा होगा। सभी को जियो का इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 17 हजार में मिल जाएगा। इस स्कूटर की घोषणा 2 साल पहले की गई थी। उसके बाद खबर है कि इस स्कूटर को 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

- Advertisement -

इस जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई लोगों ने बुक किया है। 2 साल से ऐसी कई वेबसाइटें हैं जहां से जियो की बुकिंग ली जाती है। लेकिन सबसे पहले ध्यान दें कि ये वेबसाइट असली नहीं हैं। बाजार में कई फर्जी वेबसाइट सक्रिय हैं, जो आपको जिओ स्कूटर बुक करके बरगला रही हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने पैसे देकर बुकिंग करा ली है। लेकिन इस वेबसाइट से उन्हें आर्थिक रूप से ठगा जा रहा है। अब एक बात ध्यान दें कि जियो ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की है। जियो कंपनी जब इस कार की बुकिंग शुरू करेगी तो बड़ा आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। इसलिए किसी भी फर्जी वेबसाइट पर इस कार को बुक करने की गलती ना करें।

आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चलता है और कई हाईटेक फीचर्स से लैस है। कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 15 हजार रखी जा रही है लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी कि इस स्कूटर की कीमत 17 हजार है।

यह भी पढे : इस कंपनी ने लौंच की जबरदस्त कार; बजट में भले ही न आए लेकीन देख के दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा

अब सभी बाते आपने जान ली है तो थोडी और सच्चाई जान ले। इस लेख के द्वारा हम कई वायरल हो रही खबर का पर्दाफाश करेंगे कि यह बुकिंग/ रजिस्ट्रेशन या लौंचिंगवाली खबर सच्ची नही है। जिओ स्कूटर जलद आनेवाली है लेकीन अब तक उसकी लौंच और बुकिंग की शुरुवात हुई नही है। तो हम आपको इस फेक न्यूज से अवगत कराना चाहता है कि आप इस बुकिंग या रजिस्टेशन के किसी भी झंझट में न पड़ें।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment