‘इस’ कंपनी की 30,000 से ज्यादा कारों को बुलाया वापस; कहीं आपकी भी कार नहीं इसमें शामिल?

thegadiwala
2 Min Read
Kia Carens

Kia Carens : पिछले कुछ महीनों में कई कंपनियों को अपनी गाड़ियां वापस मंगानी पड़ी हैं। जल्दबाजी में अपनी गाड़ियां लॉन्च करने के बाद अगले कुछ महीनों में ही उन्हें वापस मंगा लिया जाता है। ये घटनाएं लगातार घटित होती नजर आ रही हैं। मारुति, महिंद्रा और फोर्ड जैसी कंपनियां भी कई बार गाड़ियां रिकॉल कर चुकी हैं। अब ऐसा समय किआ कंपनी पर आय है, कंपनी ने अपनी गाड़िया रिकॉल की है।

- Advertisement -

महत्वपूर्ण न्यूज : Innova को छोडो! Tata ले आयी 5 स्टार सेफ्टी के साथ रॉयल SUV

देश की सबसे लोकप्रिय कंपनी किआ को अब बड़ा झटका लगा है। किआ की लोकप्रिय कार Kia Carens की 30 हजार यूनिट्स को वापस मंगाया गया है। किआ Carens को पहले भी एक बार वापस बुलाया जा चुका है। अब इस कार को दूसरी बार रिकॉल किया गया है। चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि इस बार करीब 30 हजार यूनिट्स को रिकॉल किया गया है।

किआ कैरेंस को 3-रो यूटिलिटी व्हीकल में शीर्ष 3 बिकने वाली कारों के रूप में उल्लेखित किया गया है। यह एक शानदार और शानदार एमपीवी है। इस कार को कुछ महीने पहले बीएस6 फेज 2 इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस कार को सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए रिकॉल किया गया है।

जरूर पढे : बेहतरीन रेंज वाले ‘ये’ 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर; किमत है 70 हजार के अंदर

किआ कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 4 हजार किआ केयरेंस यूनिट्स को रिकॉल किया गया था। तभी सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या आ गई। अब नई लॉन्च हुई Kia Cairance में भी यही समस्या आने की आशंका है। इसलिए सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतों के चलते 30 हजार कारें वापस मंगाई जाएंगी। यह रिकॉल क्लस्टर बूटिंग प्रक्रिया में किसी भी संभावित खराबी की निगरानी के लिए जारी किया गया है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment