Mahindra Thar Waiting Period : इस समय भारत में ऑफ-रोड गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। अब बाजार में कई ऑफ-रोड गाड़िया उपलब्ध हैं। लेकिन महिंद्रा थार को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, वैसा पहले कभी किसी ऑफ-रोड गाड़ी को नहीं मिला। इस गाडी ने बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की। महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड बढ़ता नजर आ रहा है। अब इस गाडी का वेटिंग पीरियड सीधे 70 हफ्ते तक पहुंच गया है। अगर आप आज इस थारर को बुक करते हैं तो आपको यह गाडी सीधे 70 हफ्ते के बाद मिलेगी।
किलर लुक, दमदार परफॉर्मेंस, शानदार हाई-टेक फीचर्स, 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग और बजट-अनुकूल कीमत ने महिंद्रा थार को बहुत लोकप्रिय बना दिया। मौजूदा समय में महिंद्रा थार की डिमांड काफी बढ़ गई है। यह कार शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोकप्रियता हासिल कर रही है। राजनेता, मशहूर हस्तियां, पुलिसकर्मी, पेशेवर, कलाकार जैसे हर वर्ग के लोग इस कार को खरीद रहे हैं।
ये भी पढे : लैपटॉप निर्माता एसर कंपनी ने लॉन्च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानिए, कीमत और सभी फीचर्स
यह एसयुवी 10.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इस कार को आप AX(O) और LX नाम के 2 ट्रिम्स में खरीद सकते हैं। इस थार के RWD पेट्रोल वेरिएंट पर 16 से 20 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है। वहीं डीजल वेरिएंट के लिए 65 से 70 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। 4WD वेरिएंट के लिए 16 से 24 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है। यह वेटिंग पीरियड आपके लोकेशन, रंग, वेरीयंट के आधार पर भिन्न हो सकती है। आने वाले दिनों में हम महिंद्रा 5 डोर को भी सड़कों पर दौड़ते देखेंगे। हमने महिंद्रा 5-डोर थार की टेस्टिंग की कई तस्वीरें और वीडियो देखे हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )