Toyota Land Hopper 2024 : टोयोटा करेगी महिंद्रा थार से मुकाबला; लॉन्च होने वाली है सस्ती और धांसू ऑफ-रोड गाडी!

thegadiwala
2 Min Read
Toyota’s Baby Land Cruiser

Toyota Land Hopper 2024 : इस समय भारत में ऑफ-रोड गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। भारत में इस समय लोकप्रिय महिंद्रा थार ऑफ-रोड एसयूवी की काफी अच्छी डिमांड हो रही है। अब टोयोटा महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए बाजार में उतर आई है। टोयोटा लैंड हॉपर नामक एक शानदार ऑफ-रोड वाहन जल्द ही बाजार में प्रवेश करेगा। टोयोटा लैंड हॉपर का डिज़ाइन एसयूवी लैंड क्रूज़र 250 से प्रेरित है।

- Advertisement -

बॉक्सी डिजाइन के साथ इस नई टोयोटा का लुक किलर होने वाला है। कार को स्पोर्टी लुक के साथ शानदार एक्सटीरियर दिया जाएगा। इस कार में कई हाईटेक और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह कार बिग लैंड क्रूजर जैसी ही दिखती है। इस कार को शुरुआत में जापान में लॉन्च किया जाएगा और बाद में इसे वैश्विक बाजार में पेश किया जा सकता है। इस कार की कीमत आम आदमी के लिए किफायती होगी। साथ ही यह कार दमदार माइलेज भी देगी।

ये भी पढे : लैपटॉप निर्माता एसर कंपनी ने लॉन्च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानिए, कीमत और सभी फीचर्स

कंपनी अपनी लैंड हॉपर (Toyota Land Hopper 2024) शानदार एसयूवी में 1.8L गैसोलीन NA इंजन की पेशकश कर सकती है। जब भी कोई ऑफ-रोडिंग गाडी की बात करे तो, टोयोटा लैंड हॉपर का नाम सबसे आगे हो, ऐसी कंपनी चाहती है। साथ ही इस गाडी को हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी जोड़ा जा सकता है। RAV4 के समान 2L गैसोलीन इंजन और 2.5L हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक हाइब्रिड वैरिएंट भी पेश किया जा सकता है। एसयूवी बाजार में प्रवेश करने के बाद टोयोटा लैंड हॉपर महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर दे सकती है। अनुमान है कि इस कार को आने वाले साल में लॉन्च किया जा सकता है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment