Maruti Cars Black Edition : माइलेज बोलते ही मारुति की कारें हमारी आंखों के सामने खड़ी हो जाती हैं। लुक कहे तो किआ और एमजी का है… लेकिन अब टाटा और हुंडई ने भी पिछले कुछ दिनों में अपनी कारों के लुक पर ध्यान दिया है। अब जहां लुक्स के मामले में मारुति सुजुकी पिछड़ रही थी, वहीं मारुति ने धूम मचा दी है। कुछ दिन पहले Tata ने Safari, Nexon और Harrier को ब्लैक-रेड एडिशन में लॉन्च किया था। अब मारुति ने भी अपनी कई कारों को किलर लुक में लाने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक अब मारुति सुजुकी अपनी कारों Wagon-R, Alto K10, S-Presso, Ertiga, Brezza, Dzire, Swift और Celerio को ब्लैक एडिशन में पेश करने जा रही है। इन कारों को ब्लैक एडिशन में पेश करने के बाद निश्चित रूप से इन कारों की बिक्री में इजाफा होगा। दूसरी कंपनियों के मुकाबले मारुति अब कारों के लुक पर ध्यान दे रही है।
दरअसल काला रंग अशुभ माना जाता है इसलिए कई लोग इसे नहीं खरीदते हैं। लोग भारत में काली शर्ट खरीदते समय सोचते हैं तो गाडी कैसे खरीदेंगे… ऐसे सोचकर कई कंपनियां काली कारों का निर्माण नहीं करतीं थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में ब्लैक एडिशन कार खरीदने का ट्रेंड बढ़ रहा है, ब्लैक एडिशन कार की तरफ भारतीय युवाओं का ध्यान आकर्षित हो रहा है।
अब स्पेशल ब्लैक एडिशन व्हेरीयंट अब बहुत लोकप्रिय है। जिसने अन्य कार निर्माताओं को अपनी कारों को ब्लैक एडिशन में पेश करने के लिए प्रेरित किया है। इसमें भी मारुति को बाजी मारी है।
![Maruti Cars Black Edition : मारुति का 'ब्लैक एडिशन' धमाका; अब ये 7 'कारें' नजर आएंगी किलर लुक में 1 image 2](http://thegadiwala.in/wp-content/uploads/2023/03/image-2.gif)
यहां क्लिक कर के गाडी के इमेजेस देखो
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)