Maruti Fronx ले रहे हो तो जरूर पढना ये न्यूज; नहीं तो पछताना पडेगा । Maruti Fronx Safety Rating

thegadiwala
3 Min Read
Maruti Fronx Safety Rating

Maruti Fronx Safety Rating : मारुति सुजुकी की कारें अपने माइलेज के लिए जानी जाती हैं। कार सेगमेंट पर हमेशा फोकस करनेवाली मारुति सुजुकी ने अब एसयूवी सेगमेंट पर फोकस किया है। कई महीनों से चर्चा में चल रही उनकी एसयूवी मारुति फ्रोंक्स आखिरकार जनता के सामने आ गई है। और इस एसयूवी की हैवी बुकिंग भी शुरू हो गई है। कई लोगों ने इस कार को आंख बंद करके बुक कर लिया है। आज हम इस कार के बारे में जो बताने जा रहे हैं वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिन लोगों ने कार बुक कर ली है या बुक करना चाहते हैं कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

- Advertisement -

Maruti Fronx पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस एसयूवी को कुछ ही दिनों में जबरदस्त बुकिंग मिल गई है। कीमत का पता नहीं था तबसे ही इस एसयूवी की बुकिंग चल रही है। लेकिन हम भारतीय लोगो को बिना अनुभव के ली गई कोई चीज पसंद आती नहीं है। इसलिए ‘पहले इस्तेमाल, फिर भरोसा’ इसमें हम विश्वास करते है। 10 लाख से ज्यादा कीमत वाली इस SUV को खरीदने के बाद कई लोगों ने खराब अनुभव बताया है।

ग्राहक कह रहे हैं कि, इस एसयूवी में बैठने के बाद उन्हें सीधे बलेनो कार का फील होता है। इस एसयूवी में SUV का फील बिल्कुल नहीं है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी ने इस कार की सेफ्टी रेटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढे : ना पेट्रोल का टेन्शन, ना बैटरी चार्ज करने की चिंता; बजाज ला रही है नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर

कार क्रैश टेस्ट करनेवाली NCAP ने अभी तक इस एसयूवी का परीक्षण नहीं किया है। यानी कंपनी ने जानबूझ कर अभी तक इस एसयूवी को क्रैश टेस्ट के लिए नहीं भेजा है। ऐसी भी शिकायतें आई हैं कि, इस कार में पिछली सीट पर बैठने वालों को एसयूवी जैसा आराम नहीं मिलता है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Share This Article
Leave a comment