सिर्फ 5 लाख में खरीदें मिनी स्कॉर्पियो; यह मौका दोबारा नहीं । Maruti Suzuki S Presso

thegadiwala
2 Min Read

Maruti Suzuki S Presso : बहुत से लोग 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं। लेकिन बजट के अभाव में इसे नहीं खरीदा जा सकता। ऐसा ही हाल स्कॉर्पियो का है। कई लोग स्कॉर्पियो खरीदना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि यह उनके बजट में नहीं आती है। लेकिन अब हम आपको मिनी स्कॉर्पियो का विकल्प बताने जा रहे हैं। खास बात यह है कि यह मिनी स्कॉर्पियो जबरदस्त माइलेज भी देती है।

- Advertisement -

आज हम जिस मिनी स्कॉर्पियो की बात करने जा रहे हैं वह महिंद्रा की नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की है। 5 सीटर कार होने के बावजूद इस कार का लुक बिल्कुल 7 सीटर जैसा है। मारुति की एस-प्रेसो को फिलहाल कई लोग मिनी स्कॉर्पियो कह रहे हैं। यह एस प्रेसो सिर्फ 5 लाख में उपलब्ध है और इसके लिए कोई वेटिंग पीरियड नहीं है।

यह भी पढे : टाटा ने बाजार में उतारी सस्ती और धांसू साइकिल; कीमत सिर्फ…

मारुति ने पिछले महीने अपना ब्लैक एडिशन पेश किया था। एस प्रेसो को ब्लैक एडिशन में भी पेश किया गया था। खास बात यह है कि ब्लैक एडिशन में पेश की गई एस प्रेसो सेम ‘मिनी स्कॉर्पियो’ (mahindra scorpio s) जैसी नजर आ रही थी। इस मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का माइलेज 26 किमी है। देखा जाये तो स्कॉर्पियो के लिए 15 लाख रुपए जोड़कर 4-5 महीने इंतजार करना होगा। ऐसे में ‘मिनी स्कॉर्पियो’ खरीदना हमेशा बेहतर है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Share This Article
Leave a comment