मारुति सुजुकी बनी बिक्री की ‘बादशाह’; अगस्त में सबसे ज्यादा 1.89 लाख गाड़ियां बिकीं, शेअर भी 10,397 पर पहुंचा

thegadiwala
2 Min Read
Maruti Discontinues S-Cross

maruti suzuki share price : पिछले साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। भविष्य में इनमें कमी आएगी, इसमें संदेह है। इसका ऑटो सेक्टर पर बड़ा असर पड़ा है। लोग या तो ज्यादा माइलेज वाली कारें खरीद रहे हैं या फिर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। जो कंपनी ‘माइलेज का बादशाह’ के नाम से जानी जाती थी, वह अब ‘सेल्स का बादशाह’ के नाम से जानी जाएगी। सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड भी मारुति सुजुकी के नाम रहा। इस बार महज 1 महीने में कंपनी ने 1.89 लाख गाड़ियां बेची हैं।

- Advertisement -

जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

खास बात यह है कि जहां ऑटो सेक्टर में अन्य कंपनियों की खपत कम है, वहीं मारुति सुजुकी ने यह लड़ाई जीत ली है। इतना ही नहीं मारुति की कारों की डिमांड विदेशों में भी है। मारुति सुजुकी ने पिछले अगस्त महीने में 1.89 लाख गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल वाहनों की बिक्री 14.5% बढ़ी है। कंपनी के शेयरों में भी जोरदार उछाल आया और अब शेयर की कीमत 10,397 है।

ये भी पढे : इलेक्ट्रिक कार को बार बार चार्ज करने की टेंशन हुई खत्म; आ गई दुनिया की पहली सुपरफास्ट बैटरी

मारुति सुजुकी के इतिहास में पहली बार कंपनी के शेयर की कीमत 10,397 रुपये पर पहुंच गई है। इसी बीच 2 महीने पहले कंपनी ने अपनी सबसे महंगी और सबसे प्रीमियम कार MPV ‘इनविक्टो’ लॉन्च की थी। इस कार की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होकर 28.42 लाख रुपये तक जाती है। पेट्रोल और डीजल ईंधन वाली कारों में काम करने वाली मारुति सुजुकी ने अब अपना रुख इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कंपनी भविष्य में 6 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने जा रही है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment