maruti wagon r down payment : सिर्फ 1 लाख रुपये में घर ले जाएं Maruti WagonR ZXI Plus; जानिये, कितना होगा emi

thegadiwala
1 Min Read

maruti wagon r down payment :

- Advertisement -

मारुति सुजुकी की कारों को भारतीयों ने हमेशा अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। मारुति 800 से लेकर अब स्विफ्ट तक, सभी कारों की हमेशा अच्छी डिमांड रही है। फिर भी, वैगनआर हमेशा मध्यम वर्ग की पसंदीदा रही है। समय-समय पर इस कार का लुक बदला गया है, फीचर्स बदले गए हैं लेकिन फिर भी WagonR की बिक्री में कोई अंतर नहीं आया है. आज भी वैगनआर की लगातार डिमांड बनी हुई है। अगर आप भी वैगनआर खरीदने की सोच रहे हैं तो अब कंपनी एक बड़ा ऑफर लेकर आई है।

इस ऑफर के जरिए अब हम सिर्फ 1 लाख रुपये में मारुति वैगनआर जेडएक्सआई प्लस घर ले जा सकते हैं। मारुति वैगनआर जेडएक्सआई प्लस को आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। आइए अब जानते हैं लोन और ईएमआई के बारे में।

इस कार की ऑन रोड कीमत 7,58,740 रुपये है और अगर आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 6,58,740 रुपये का लोन मिलेगा। ऋण की ब्याज दर 9% होगी। यानी ईएमआई के जरिए आपको हर महीने 13,674 चुकाने होंगे। लोन 5 साल में मैच्योर होगा।

Share This Article
Leave a comment