स्कॉर्पिओ को टक्कर देगा MG Hector का नया पॉवरफुल वर्जन; देखें डीटेल्स

thegadiwala
2 Min Read

MG Hector : एमजी मोटर कंपनी अपनी हेक्टर कार को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी अब यह कार नए फीचर्स के साथ एक बार फिर भारतीय ऑटो मार्केट में पेश करने की तैय्यारी में है। उम्मीद है कि इस कार के इंजिन में नहीं तो डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। कार के इंजन पावर को बदला नहीं जा सकता क्योंकि यह पहले से ही पावरफुल है। तो साफ है कि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इस कार को डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में भी पेश किया जा सकता है। साथ ही इस कार में 600 लीटर का अच्छा बूट स्पेस भी दिया जा सकता है।

- Advertisement -

जरूर पढे : देश की सबसे सस्ती कार आ रही है इलेक्ट्रिक में; टाटा टियागो और एमजी कॉमेट की होगी छुट्टी

इस कार में 60 लीटर की ईंधन क्षमता वाला डीजल टैंक मिल सकता है। डीजल वर्जन में यह कार करीब 15-16 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। नई एमजी हेक्टर कार में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। एमजी हेक्टर के केबिन के अंदर सबसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। नई कार 14-इंच एंड्रॉइड डिस्प्ले के साथ आएगी , 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 80+ मोबाइल कनेक्ट फीचर्स और डुअल पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आ सकती है।

ये भी पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

एमजी मोटर्स द्वारा भारतीय मार्केट में नई एमजी हेक्टर कार के कुल 15 वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं। सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग हो सकती है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.20 लाख रुपये होने की उम्मीद है। और ये नया व्हर्जन स्कोर्पिओ को टक्कर देगा।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment