Renault Arkana Specifications: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बंपर सेल के बीच रेनो (Renault India) जैसी कंपनियां भी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की कोशिशों में लगी है और आने वाले समय में अरकाना नाम से नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काइगर जैसी एसयूवी है। अब आने वाले समय में सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी को टक्कर देने के लिए रेनो अपनी अरकाना को पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। कुछ महीनों पहले ही इस एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।
अर्काना का हाइब्रिड मॉडल ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इस गाड़ी को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसे सबसे पहले 2019 में रूस में लॉन्च किया गया था. रूस के अलावा साउथ कोरिया और यूरोप में भी इसकी बिक्री की जा रही है. भारत में रेनो अर्काना का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), Kia Seltos और MG Astor से होगा.
यह इंजन 150 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्पीड अलार्म, 360 डिग्री कैमरा, ऑडियो माउंटेड स्टीयरिंग विद कॉलिंग फीचर, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कार के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस क्रॉस ऑवर एसयूवी को हाइटेक फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है जिसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा।
1.6 Hybrid Petrol Automatic :-
Engine Displacement : 1598 cc
Cylinders : 4
Max Power : 142 PS @ 5600rpm
Max Torque : 148 Nm @ 3600rpm
Transmission : 7-speed DCT
Kerb Weight : 1435 Kg
Power:Weight : 98.95 PS/tonne
Torque:Weight : 103.14 NM/tonne
1.3 Turbo Petrol Automatic :-
Engine Displacement : 1333 cc
Cylinders : 4
Max Power : 140 PS @ 6000rpm
Max Torque : 260 Nm @ 1750 – 3500rpm
Transmission : 7-speed DCT
Kerb Weight : 1336 Kg
Power:Weight : 104.79 PS/tonne
Torque:Weight : 194.61 NM/tonne