नई बुलेट का किलर लुक आया सामने; पॉवर में है बादशाह

thegadiwala
2 Min Read
royal enfield classic 650

royal enfield classic 650 : मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं। इस बाइक का एक अलग फैन बेस है। रॉयल एनफील्ड का एक अलग ही क्रेज है, यह लोगों में खासकर युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। जिसकी टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है।

- Advertisement -

लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक क्लासिक 650 पूरी तरह से ढका हुआ है और यह 350 डिज़ाइन से मेल खाता है। डिजाइन के मामले में, फ्रंट लुक और साइड प्रोफाइल से लेकर वायर-स्पोक व्हील्स तक, बाइक क्लासिक 350 का एडवांस्ड वर्जन लगती है। क्लासिक 650 में एक एलईडी हेडलाइट सेटअप और 648cc ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो अधिकतम 47 BHP और 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इसे क्लासिक 350 से अलग बनाता है।

जरूर पढे : टोयोटा ने भारत में लाया चलता-फिरता महल; SUV नहीं, दुनिया का आंठवा अजूबा है

क्लासिक 650 में कंपनी का 648cc पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाला ही इंजन है। इस इंजन के साथ आने वाली यह तीसरी बाइक होगी। इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स, एलईडी हेडलैंप और एल्युमीनियम पार्ट्स देखने को मिलेंगे। क्लासिक 650 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क का उपयोग किया गया है, जो क्लासिक 350 के जैसा होगा।

बाइक के पीछे की तरफ ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर सेटअप का उपयोग किया गया है। इसमें वायर-स्पोक व्हील मिलने की संभावना है। जो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक से जुड़ा होगा। यह बाइक इसी महीने लॉन्च होने की संभावना है।

ये भी पढे : 90 किलोमीटर रेंज देने वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लौंच; किमत है सिर्फ 56,850 रुपये

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )

Share This Article
Leave a comment