‘ये’ हैं देश की 10 लाख से कम कीमत वाली एसयूवी, देखें लिस्ट । SUV Under 10 Lakh

thegadiwala
2 Min Read
SUV Under 10 Lakh

SUV Under 10 Lakh : पहले कारों की डिमांड ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन Compact SUV सेगमेंट के आने के बाद से एसयूवी की डिमांड बढ़ गई है। अब देश में 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की कीमत में एसयूवी उपलब्ध हैं। पुरानी एसयूवी का बाजार भी बढ़ रहा है। कई लोग एसयूवी खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी के कारण उनकी ये चाहत अधूरी रह जाती है। आज हम आपको उन एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आम आदमी के बजट में आती हैं।

- Advertisement -

इन सभी गाड़ियों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जैसे-जैसे इन वाहनों की मांग बढ़ रही है, इनकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। अगर आप भी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

जरूर पढे : इस कंपनी ने दिया गजब का ऑफर; अभी घर ले जाएं ये कार और अगले साल से शुरू होगी EMI, साथ में 1 लाख का डिस्काउंट भी

SR.NOगाडी का नामकिमतइंजिन/मायलेज
 1)मारुती सुझुकी एर्टिगा 9.64 लाख रुपये1.5 लिटर पेट्रोल इंजिन (CNG)
 2)ह्युंदाई वेन्यु7.89 लाख1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल, 1.0 लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल और 1.5 लीटर U2 CRDI डिझेल
 3)टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट9.50 लाख पेट्रोल और डिझेल इंजिन
 4)रेनॉल्ट किगर 7.50 लाख1.0 लिटर एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजिन

ये भी पढे : Suzuki ला रही है शानदार Electric Scooter

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment