100 km चलने से पहले बंद हो गई टाटा की ब्रँड न्यू कार; ग्राहक ने बनाया वीडियो

thegadiwala
2 Min Read

Tata Altroz : कुछ दिन पहले टाटा मोटर्स की एक नई कार 20 किलोमीटर पूरा हुआ भी नही था, तभी बंद हो गई। उस वक्त ग्राहक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। अब भी एक ऐसा ही व्हिडीओ सामने आया है। टाटा कंपनी की प्रीमियम कार Tata Altroz ​​को महज 110 किमी चलने के बाद बंद हो गयी है।

- Advertisement -

टाटा की गाड़ियों की लोकप्रियता और विश्वसनीयता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में अब एक बड़ी घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले रंजीत सोनी ने अपने गांव से 90 किलोमीटर दूर टाटा डीलरशिप से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली टाटा अल्ट्रोज़ कार खरीदी। लेकिन ये कार गांव के पास पहुंचते ही बंद हो गई।

इसके बाद रंजीत सोनी ने डीलरशिप से संपर्क किया और मदद मांगी। लेकीन कंपनी ने ग्राहक सोनी से खुद से कुछ गडबड हुई है, ऐसा कहा। जिसके बाद परेशान होकर सोनी ने टाटा मोटर्स को अच्छा सबक सिखाने के लिए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

उन्होंने कहा, मेरे पास एक पुरानी मारुति कार है जिसमें कभी कोई बड़ी समस्या नहीं आई। लेकिन ये वो कार है जो कल खरीदी गई थी, जो बंद हो गई है। और मारुति कंपनी समस्या को ठीक से समझती है और सेवा प्रदान करती है। टाटा कंपनी ने मदद नहीं की बल्कि यह भी नहीं जांचा कि एक नई कार में इतनी बड़ी समस्या कैसे हो सकती है? सोनी ने यह भी कहा कि, महज 110 किमी चलने वाली कार में कुछ दिक्कत कैसे आ सकती है? मैं कंपनी की वाहन आणि सर्विस से काफी परेशान हूं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment