Tata Nexon EMI Calculator : सिर्फ 85 हजार में घर ले जाएं ‘यह’ 5 स्टार सेफ्टी वाली कार; सिर्फ ‘इतना’ होगा emi

Tata Nexon EMI Calculator : भारत में पिछले कुछ दिनों में हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसी तरह, किसी बड़े व्यक्ति के दुर्घटना के कारण, भारतीय लोगों ने ‘वाहन सुरक्षा’ के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है। इससे सुरक्षित कारों की मांग बढ़ गई है। टाटा मोटर्स के पास इस समय भारत में सबसे सुरक्षित कारें हैं। महिंद्रा भी ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित कारों का उत्पादन करने की कोशिश कर रही है। महिंद्रा कंपनी की एसयूवी 300 यह 5 स्टार सेफ्टी वाली इकलौती कार है। तो लगभग 3-4 टाटा कारों में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग (Tata Nexon Safety Rating) है। टाटा नेक्सन इन्हीं में से एक है।

यह भी पढ़ें: 10 हजार महीना में घर ले आएं Maruti Brezza; कंपनी ने दिया दमदार ऑफर

अब आप देश की इस सबसे सुरक्षित कार को महज 85 हजार रुपये में घर ले जा सकेंगे। एक और खास बात यह है कि टाटा नेक्सन पिछले कुछ महीनों में सबसे लोकप्रिय कार रही है। साथ ही सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में इस कार की खपत सबसे ज्यादा है। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आप इस कार को महज कुछ हजार में घर ले जा सकते हैं।

 

Tata Nexon Price (On Road – Delhi) Tata Nexon Down Payment Tata Nexon Loan Period Tata Nexon Monthly EMI
Tata Nexon Diesel (XE)

 

8,47,700 85000 5 Years 16130
Tata Nexon Diesel (XM)

 

9,58,381 96000 5 Years 18238
Tata Nexon Diesel (XMA) 10,30,323 1,03,000 5 Years 19612

 

उपर टाटा नेक्सोन पर जो लोन है, उस के लिये 9.8% ब्याज दर लगाय हैं। अगर आपकी बँक आपको इससे कम ब्याज दर में लोन देगी तो आपकी emi भी कम होगी। जिस बँक में आपका खाता है, उसके हिसाब से emi बढ़ या घट सकती है।

(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU

Leave a Comment