टाटा की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंगवाली कार हो गयी जल के खाक; कहीं आपकी कार में तो नहीं ये खराबी?

thegadiwala
3 Min Read

Tata Punch Fire Accident : “टाटा पंच” 2021 में भारत में Tata Motors द्वारा पेश किया गया एक सबकॉम्पैक्ट SUV कार मॉडल है और यह ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस 5 स्टार सेफ्टी रेटिंगवाली कार का अब एक बडा हादसा सामने आया है। गुजरात में एक परिवार उस समय बाल-बाल बच गया जब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक टाटा पंच ने हाईवे पर अचानक आग पकड़ ली और आगे के कुछ मिनटो में कार जलक्र खाक हो गयी।

- Advertisement -

यह कार सिर्फ 40 दिन पहले ली थी और यह पेट्रोल व्हेरीयंट टाटा पंच थी। इस कार में आग कैसे लगी? इसका जवाब तो अभी कोई दे नहीं सकता। लेकीन अंदाजा लगाया जा रहा है की, इस कार के 1000 किलोमीटर भी पुरे नहीं हुये थे और फिर भी मालिक ने बाहर से मोडीफिकेशन कराया और इसी की वजह से आग लगी।

बाहर से जो मोडीफिकेशन हुआ उसका परिणाम अप्रत्याशित रूप से कार के इंजन पर हुआ और कुछ खराबी आते ही इंजिन आग पकड ली। इस खौफनाक घटना का वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्लिक कर के व्हायरल व्हिडीओ देखें

मुंबई के मुलुंड उपनगर के निवासी प्रबल बोर्डिया अभी कंपनी पर निराश हैं। उनकी सिर्फ एक महिना पुरानी कार एक साल के बच्चे सहित चार अन्य लोगों को चलाते समय आग की लपटों में घिर गई। कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि उनका परिवार जल्दी से बाहर निकल गया।

ऑनलाइन पोस्ट किए गए इस व्हायरल वीडियो में आपको दिखाई देगा की, पंच को धूं-धूं कर हाईवे पर जल रही है। अभी तो कार के मालिक ने कंपनी और गाडी के बारे में कुछ कहा नही है। फिलहाल सिर्फ मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक ठीक से पता नहीं चल पाया है।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)

Share This Article
Leave a comment