1 एप्रिल से बंद होगी ये पॉप्यूलर कार्स; देखें क्या नया नियम BS6 Emission Norms

thegadiwala
1 Min Read

BS6 (भारत स्टेज 6) वाहनों से हानिकारक प्रदूषकों के उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित वायु प्रदूषण मानदंड हैं। ये मानदंड 1 अप्रैल, 2020 से लागू हुए और यूरोप में पालन किए जाने वाले यूरो 6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित हैं। इस मानदंड के वजह से बहोत सारी पॉप्यूलर कार्स की निर्मिती बंद होनेवाली है। बीएस 6 मानदंडों का पालन नहीं करने वाले वाहनों को भारत में बेचने की अनुमति नहीं है।

- Advertisement -

BS6 मानकों का मुख्य उद्देश्य वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करना और आम जनता और पर्यावरण के लिए वायु की गुणवत्ता में सुधार करना है। BS6 मानदंड वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx), पार्टिकुलेट मैटर (PM) और हाइड्रोकार्बन (HC) के उत्सर्जन पर सख्त सीमा निर्धारित करते हैं।

यह भी पढे : केंद्र सरकार का और एक झटका! ‘इस’ नए नियम से बढ़ेंगे वाहनों के दाम

यह कार्स होगी बंद : 

  • Renault की 800 सीसी की Kwid
  • होंडा की Amaze डिझेल व्हेरियंट
  • होंडा WR-V
  • होंडा सिटी जनरेशन 4
  • Jazz
  • ह्युंदाई i20 का डिझेल व्हेरियंट
  • Grand i10 Nios और Aura का डिझेल व्हेरियंट
  • महिंद्रा का Alturas G4
  • स्कोडा भी 2023 तक Skoda Octavia और Superb भी बंद हो सकती है

Share This Article
Leave a comment