Toyota Urban Cruiser Hyryder Price : अगले हफ्ते लॉन्च होगी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV; जानें कीमत और फीचर्स

thegadiwala
2 Min Read

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price : माइलेज देने वाले चार पहिया वाहनों की मांग पूरे देश में बढ़ती जा रही है। कम पैसे में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की भारत में हमेशा से मांग रही है। मारुति सुजुकी ने दमदार माइलेज देने वाली कई कारें बनाई हैं। लेकिन अभी तक कोई भी SUV सेगमेंट में दमदार माइलेज वाली कार नहीं ला पाया। लेकिन अब टोयोटा देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी लेकर आई है। आइए जानते हैं टोयोटा की इस एसयूवी (toyota urban cruiser hyryder) के क्या खास फीचर्स हैं और कीमत क्या होगी।

- Advertisement -

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि माइलेज कितना होने वाला है। अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली toyota urban cruiser hyryder का माइलेज 27.9 kmpl होगा। टोयोटा की इस एसयूवी के 2 मॉडल होंगे। एक कार में माइल्ड हाइब्रिड इंजन होगा जबकि दूसरी कार में दमदार हाइब्रिड मॉडल इंजन होगा।

(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU )

Toyota Urban Cruiser Hyryder (Specification)Toyota Urban Cruiser Hyryder (Mild)Toyota Urban Cruiser Hyryder (Strong)
इंजिन1.5 लीटर माइल्ड हायब्रिड1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर
हॉर्स पॉवर100Bhp114 bhp
मायलेज21.1 Km27.9 Km

इस कार की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस कार में सेफ्टी फीचर्स काफी दमदार हैं। इन फीचर्स में 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, SUV Toyota Urban Cruiser Hyryder को सितंबर के पहले हफ्ते में पेश किया जाएगा। एक और खास बात यह है कि लॉन्च के दिन ही इस कार की कीमत का खुलासा किया जाएगा। (Toyota Urban Cruiser Hyryder Price) लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस कार की कीमत 9.5 लाख रुपये (ex-showroom pan-India) होगी।

Share This Article
Leave a comment