TVS Raider Diwali Offer : इस दिवाली में करे मजा; सिर्फ 10,999 रुपये में घर ले जाएं 67kmpl माइलेज वाली स्टाइलिश TVS बाइक

thegadiwala
3 Min Read

TVS Raider Diwali Offer : देश के युवाओं में स्पोर्ट्सबाइक्स की काफी क्रेज है। ज्यादातर स्पोर्ट्सबाइक्स की कीमत 1.5 लाख से ऊपर हैं। इसलिए कई ग्राहक स्पोर्ट्सबाइक्स नहीं खरीद पाते। टीवीएस Raider भी कई लोगों की विशलिस्ट में होगी। लेकिन टीवीएस राइडर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये से है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1.23 लाख रुपये है। यह एक स्टाइलिश बाइक है और को काफी पसंद आती है। अगर आप इस दिवाली नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस अपनी लोकप्रिय बाइक को फाइनेंस करके घर ले जाने का मौका दे रही है।

- Advertisement -

ये भी पढे : सिर्फ 1,708 की आसान किश्त पर घर ले आए 136km की दमदार रेंजवाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने जा रहे हैं तो बैंक आपको लोन देगा। आप इस बाइक को महज 10,999 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। यह डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक आपको 8% की ब्याज दर पर लोन देगा। इसके बाद अगले 36 महीने तक आपको 3,434 रुपये प्रति महीना ईएमआई के रूप में भुगतान करना पडेगा। (TVS Raider Diwali Offer)

टीवीएस राइडर के इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बाइक में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक में दो राइडिंग मोड इको और स्पोर्ट हैं । कंपनी का दावा है कि यह बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

जरूर पढे : जबरदस्त दिवाली ऑफर ! बजाज की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 15 हजार का डिस्काउंट

फीचर्स कि बात करें तो टीवीएस राइडर में 5 इंच टीएफटी स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड तकनीक, क्रैश प्रोटेक्टर, इंजन सम्प गार्ड, वॉयस असिस्टेंस, कॉल मैनेजमेंट, मैसेज नोटिफिकेशन अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, लो फ्यूल असिस्टेंस, डिजिटल डॉक्यूमेंट जैसे कई फीचर्स हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment