tvs ronin : त्योहारी सीज़न के अवसर पर टीवीएस ने लॉन्च किया रोनिन का नया स्पेशल एडिशन वेरिएंट।

thegadiwala
2 Min Read
tvs ronin special edition

tvs ronin : त्योहारी सीज़न को ध्यान मे राखते हुए कई कंपनियों ने अपने वाहनों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए है। इसी के चलते टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी आधुनिक-रेट्रो मोटरसाइकिल रोनिन का एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन वेरिएंट रोनिन के टॉप-स्पेक टीडी वेरिएंट पर आधारित है। कंपनी ने 1.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर इस मोटरसाइकिल को पेश किया गया है। जो कि 1.69 लाख रुपये कीमत वाले स्टॅंडर्ड टीडी वेरिएंट से 4000 रुपये अधिक है। इसमें कुछ फीचर अपग्रेड और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। निंबस ग्रे रंग योजना में उपलब्ध है।

- Advertisement -

मोटरसाइकिल का यह स्पेशल एडिशन मौजूदा टीडी रेंज की तुलना में नए ग्राफिक के साथ आता है। नए स्पेशल एडिशन में प्राइमरी शेड ग्रे के साथ ट्रिपल टोन स्कीम है, जिसे ट्रिपल टोन स्कीम में लॉन्च किया गया है। साथ ही यह नया एडिशन ब्लॅक कलर का है। इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट को यूएसबी चार्जर, फ्लाईस्क्रीन और विशेष रूप से डिजाइन किए गए ईएफआई कवर , प्री-फिटेड एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा टॉप-स्पेक रोनिन टीडी अब एक नए कलर ऑप्शन निंबस ग्रे में उपलब्ध है।

ये भी पढे :‘इन’ 5 कारों की होती है सबसे ज्यादा चोरी; नंबर 1 पर है मारुति की ‘यह’ कार

इसमें 225.9cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 7,750 आरपीएम पर 20.12 BHP पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच के साथ पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU )

Share This Article
Leave a comment