Vespa वेस्पा का स्पेशल एडिशन मार्केट में लॉन्च; इसकी कीमत में आएगी टाटा पंच

thegadiwala
2 Min Read

vespa : ज्यादातर ग्राहक कम दूरी की यात्रा तय करने के लिए स्कूटर इस्तमाल करते है। इसलिए मार्केट में लगातार नए फीचर्स और बेहतरीन रेंज वाले स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। भारतीय वाहन निर्माता कंपनियों के साथ साथ विदेशी कंपनियां भी मार्केट में अपने स्कूटर पेश कर रही है। अब ऐसी ही एक इटालियन कंपनी पियाजियो ने भारत में अपने वेस्पा स्कूटर का Justin Bieber X वेरिएंट लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वेस्पा के इस वेरिएंट को एक कनाडाई म्यूजिक पॉप स्टार ने डिजाइन किया है। यह स्कूटर भारतीय मार्केट में कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (सीबीयू) के रूप में प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध होगा। वहीं, ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से या भारत में सभी वेस्पा डीलरशिप पर जाकर यह स्कूटर बुक कर सकते हैं।

- Advertisement -

इस स्कूटर में एक आयताकार हेडलाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक कलरफुल मल्टीफंक्शनल टीएफटी डिस्प्ले और 12-इंच के पहिये हैं। इसमें 150 सीसी का इंजन मिलता है, जो 12.5 एचपी की पावर और 12.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन की बात करें तो इसमें सिंगल-चैनल है। ABS के साथ 200 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 140 मिमी रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च

वेस्पा स्कूटर का जस्टिन बीबर एक्स व्हेरीयंट 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया। भारत में टाटा और हुंडई ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी लॉन्च की है, हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी एक्सेटर और टाटा पंच की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। इसका मतलब वेस्पा स्कूटर के Justin Bieber X वेरिएंट और टाटा पंच, हुंडई एक्सेटर की कीमत लगभग एक जैसी हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment