27 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी; रेंज 500 किमी से ज्यादा, सेफ्टी में है 5 स्टार रेटिंग । Volvo C40 Recharge

thegadiwala
2 Min Read
Most Affordable Luxury Electric Cars In India

volvo c40 recharge : इस समय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हो रही हैं। अब कई बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में उतर चुकी हैं। सबसे सुरक्षित कार बनाने वाली कंपनी वॉल्वो ने भी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार पेश की है। हमेशा की तरह यह कार भी बेहद सुरक्षित और हाईटेक है।

- Advertisement -

ये भी पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

इस इलेक्ट्रिक कार का नाम वोल्वो C40 रिचार्ज है और स्पीड, परफॉर्मेंस, लुक और रेंज के मामले में यह कार बेहतरीन है। इस कंपनी ने चार्जिंग में काफी रिसर्च और इनोवेशन किया है। यह कार महज 27 मिनट में चार्ज हो जाती है। यह दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली कार है। इस समय बाजार में स्थिति यह है कि लोग जल्दी चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदना पसंद कर रहे हैं। इस कार की किमत 61.25 लाख रुपये है।

जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल

वॉल्वो ने इसी को ध्यान में रखकर काम किया है। यह कार महज 27 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। इस कार में 9 इंच पोर्ट्रेट स्टाइल स्क्रीन, जीपीएस, मोबाइल कनेक्टिविटी, 430 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑटोनोमस ड्राइविंग के साथ सेंसर-आधारित ADAS तकनीक का एक पूरा सूट, कनेक्टेड कार तकनीक, ड्राइवर-साइड मेमोरी फ़ंक्शन के साथ संचालित फ्रंट सीटें, हीटिंग और कूलिंग, ड्युअल झोन क्लायमेट कंट्रोलऔर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल इस कार की टक्कर में कोई भी कार नही है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment