NANO जैसी इलेक्ट्रिक कार हुई लौंच; एक बार चार्ज करने पर चलेगी 1200Km, किमत सिर्फ 3.47 लाख

thegadiwala
3 Min Read

xiaoma electric car : बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। अलग-अलग कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की जा रही हैं। इसके अलावा, हम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक ट्रकों को भी भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखेंगे। एक सामान्य परिवार एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार चाहेगा जो छोटी हो और उसकी रेंज लंबी हो। कई दिनों से चर्चा है कि, टाटा नैनो इलेक्ट्रिक आएगी, लेकीन अबतक कोई खबरबात नही। कुछ दिन पहले एमजी कॉमेट को लॉन्च किया गया था, जो छोटी है और रेंज भी ठीकठाक है। अब एक कंपनी एक शानदार और जबरदस्त कार लेकर आई है, जो बेहद कम कीमत में उपलब्ध होगी और इसकी रेंज तो बहोत ही ज्यादा है।

- Advertisement -

ये भी पढे : 140 KM की रेंज और किमत भी बजेट में; अब आयेगा असली मजा

फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) ने अब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी में भारी निवेश किया है। अब उन्होने एक इलेक्ट्रिक कार लौंच की है और इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को उन्होंने बेस्ट्यून ब्रांड के जरिए लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Xiaomi है। इस कार को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस कार की कीमत करीब 3.47 लाख रुपये से 5.78 लाख रुपये होगी। इस कार में 4 लोगों के आराम से बैठने के लिए पर्याप्त जगह है।

जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल

इस xiaoma electric car में बेहद पावरफुल बैटरी लगी हुई है और उसके साथ ही यह कार सिंगल चार्ज पर 1200 किलोमीटर की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है और इस कार में कई हाईटेक फीचर्स हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सुरक्षा को लेकर खास जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है। अब यह कार जल्दही भारत में आ सकती है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment