Yamaha FZ New Update : बाकी कंपनियों की बढी टेन्शन; नए अवतार मार्केट में आयी यामाहा की यह लोकप्रिय बाइक ।

thegadiwala
2 Min Read
Yamaha-FZ-S-FI-V4 New Update

Yamaha FZ New Update : त्योहारी सीजन के अवसर पर वाहन निर्माता कंपनियां नए नए फेस्टिव एडिशन मार्केट में पेश कर रही हैं।साथ ही वाहन निर्माता अपने मौजूदा वाहनों को भी अपडेट कर रहे हैं। इसी के चलते त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए यामाहा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक यामाहा FZ-S FI V4 को दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है।

- Advertisement -

नई यामाहा FZ-S FI V4 को डार्क मैट ब्लू और मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। अपडेटेड यामाहा FZ-S FI V4 अब 1,28,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। यामाहा FZ-S FI V4 अब कुल पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। जिसमे डार्क मैट ब्लू , मैट ब्लैक , मैटेलिक ग्रे, मेजेस्टी रेड और मैटेलिक ब्लैक शामिल है।

ये भी पढे : हुंडई मोटर्स इंडिया 2025 तक अपने सभी मॉडलों पर पेश करेगी ADAS कनेक्टिविटी तकनीक

यामाहा FZ-S FI V4 बाइक 149cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 12.4 PS की अधिकतम पावर और 13.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। सस्पेंशन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक है। बाइक को 282 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

ये जरूर पढे : मार्केट में तहलका मचाने आया, 140 किमी की रेंजवाला ‘यह’ इलेक्ट्रिक स्कूटर

फीचर्स कि बात करें तो यामाहा FZ-S FI V4 में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, बेहतर सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल एबीएस और बेहतर सवारी के लिए डिज़ाइन की गई आरामदायक सीट शामिल है। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ इनेबल Y-कनेक्ट ऐप जैसे फीचर्स हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment