ola s1 pro : इस समय बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अग्रणी ओला का एक नया स्कूटर बाजार में आ गया है। इस स्कूटर Ola S1 का कई फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ‘ओला’ कंपनी ने अब लोगों का भरोसा जीत लिया है, जिससे यह साबित हो गया है कि लोग ओला की गाड़ियों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते ही 75 हजार से ज्यादा लोगों ने इस स्कूटर को बुक किया है।
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 90,000 रुपये से शुरू होगी और 150,000 रुपये तक जा सकती है। दमदार रेंज, बजट में कीमत और स्टाइलिश लुक के चलते इस स्कूटर के सभी वेरिएंट को शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा। Ola S1 रेंज में S1 X, S1 X (2kWh), और S1 X (3kWh) शामिल हैं। इनकी कीमतें और रेंज अलग-अलग हैं।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
आमतौर पर रोजाना 30 किलोमीटर सफर करने वाला व्यक्ति इन स्कूटरों का इस्तेमाल कर साल में 30 हजार रुपये की बचत कर सकता है। S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 147,499 रुपये है। दरअसल Ola S1 ने 75 हजार बुकिंग के साथ कंपनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बहुत ही कम समय में भारी बुकिंग मिली है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )