Indian Sport Bikes : आजकल युवा पावरफुल बाइक्स की तरफ आकर्षित होते नजर आ रहे हैं। साथ ही छात्र और युवा कम कीमत में अच्छी बाइक खरीदने की प्रवृत्ति रखते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक बड़ी जानकारी लेकर आए हैं। अब आप आईफोन की कीमत में स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं। क्योंकि फिलहाल बाजार में नए लॉन्च हुए iPhone 14 की कीमत लाखों में है। इतने पैसे से हम आसानी से एक स्पोर्टबाइक खरीद सकते हैं।
एपल आईफोन 14 प्रो मैक्स के 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1.89 लाख रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपये है। आइए अब जानते हैं कि इस रकम में कौन सी स्पोर्ट्स बाइक आती है।
यह भी पढ़ें: टाटा का नया ट्रक आया ‘ऐसे’ फीचर के साथ; जो किसी महंगी कार में भी नहीं
Suzuki Gixxer SF 250 भारत में एक अंडररेटेड स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक की कीमत 1.91 लाख रुपये है। यह एक्स-शोरूम कीमत है।
Yamaha कंपनी की YZF-R-15 V 4.0 बाइक की मार्केट में अच्छी डिमांड है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.79 लाख रुपये है।
Hero Motocorp कंपनी ने हाल ही में अपनी Xpulse बाइक Hero XPulse 2004v Rally Edition का रैली एडिशन पेश किया है। इस बाइक की कीमत 1.52 लाख रुपये है।
KTM 200 Duke स्पोर्ट्स बाइक्स की मार्केट में काफी डिमांड है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.91 लाख रुपए है।
रॉयल एनफील्ड कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 को लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए है। (sport bikes under 2 lakh)
(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://wa.me/919850875845?text=I-am-interested%20)