New Mahindra Scorpio : भारत की सबसे मशहूर SUV महिंद्रा स्कार्पियो हाल ही में नए और दमदार लुक के साथ लांच हुई है। इस अपग्रेडेड मॉडल का नाम है Mahindra Scorpio N है। इस गाडी की बुकिंग महज कुछ मिनिटों में आउट ऑफ़ स्टॉक हुई थी। इस गाडी की डिमांड इस कदर है की अब इस गाडी कोखरीदने की सोच रहे हो तो आपको लम्बा इंतजार करना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार इस साल केवल 25 हजार लोगों की ही स्कार्पियो मिलने वाली है। कंपनी ने जब बुकिंग शुरू की थी तो उन्हें यह उम्मीद नहीं थी की गाडीकी डिमांड इतनी बढ़ सकती है। 30 मिनिट में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स हुई थी, इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि महिंद्रा को अब इन गाड़ियों की डिलीवरी के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: टाटा इस महीने लॉन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार; देखें, क्या है कीमत और माइलेज
कब मिलेगी डिलीवरी?
आपको बता दे की महिंद्रा स्कार्पियो का वेटिंग पीरियड अब दो साल से लंबा हो गया है। अगर आप अभी गाडी बुक करते है तो आपकी साल 2024 के अंत तक डिलीवर मिल सकती है।
इस वजह से लंबा इंतजार करना होगा?
आपको बता दे कि केवल है डिमांड की वजह से गाड़ियों की डिलीवरी में देरी हो रही है ऐसा नहीं है। जानकारों के अनुसार इन दिनों पूरा विश्व सेमि कंडक्टर की कमी से झुज रहा है। इसिलए कार उत्पादक कंपनिया अपनी क्षमता के अनुसार उतप्दान नहीं कर पा रही है।माना जा रहा है अगले साल के अंत तक सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या दूर हो सकती है।
बता दे कि महिंद्रा स्कार्पियो की शुरवाती कीमत 11.99 लाख से 23.99 लाख रुपए तक है। गाड़ियों में 6 और 7 सीटर के विकल्प मौजूद है। साथ ही इस गाडी में पेट्रोल और डीजल इंजिन के भी विकल्प दिए गए है। (Mahindra Scorpio Price)
(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU )