नए अवतार में लॉन्च हुई बजाज पल्सर; देखिए क्या है कीमत और माइलेज

thegadiwala
2 Min Read

Pulsar N150 : पल्सर आम आदमी के बजट में लॉन्च होने वाली देश की पहली स्पोर्ट बाइक है। भले ही पल्सर बाइक के कई वेरिएंट बाजार में उतारे गए हों, लेकिन इसकी लोकप्रियता लगातार बनी हुई है। अब इस बाइक को नए अवतार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कहा है कि नई पल्सर शानदार डिजाइन, मजबूत बॉडी, स्टाइलिश लुक और शानदार परफॉर्मेंस जैसी सभी चीजों पर खरी उतरेगी।

- Advertisement -

ये भी पढे : 5 सीटर कार की कीमत में मिल रही है 7 सीटर एसयुवी; सस्ती भी, बढ़िया भी

150 सीसी सेगमेंट में एक और नई बाइक जुड़ गई है। पल्सर N150 बाजार में आ चुकी है और यह एक शानदार बाइक है। बजाज का कहना है कि 150 सीसी इंजन और भारी वजन के बावजूद यह बाइक 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह बाइक पल्सर N160 पर आधारित है। इस कार में एबीएस सिस्टम, डिस्क ब्रेक सिस्टम, चौड़े टायर जैसे कई हाइलाइटिंग फीचर्स हैं।

Pulsar N150

जरूर पढे : अर्टिगा और कैरेंस की बढ़ेगी मुश्किल! जल्द लॉन्च होगी रेनॉल्ट की शानदार 7-सीटर कार

नई पल्सर N150 (Pulsar N150) की कीमत 1,17,677 रुपये एक्स-शोरूम है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने ईएमआई का विकल्प भी दिया है। स्टाइलिश सीटिंग अरेंजमेंट, बड़ा फ्यूल टैंक बाइक को स्पोर्टी लुक देता है। इस बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, नेविगेशन जैसे कई हाईटेक फीचर्स शामिल किए गए हैं। अब कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक इस नई पल्सर को जबरदस्त रिस्पॉन्स देंगे।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment