river electric scooter : देश का पहला SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; देखें, क्या है कीमत और फीचर्स

thegadiwala
2 Min Read

river electric scooter : अभी तक हमने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ओला, ईथर, ओकिनावा, बिगोस जैसी कई कंपनियां मशहूर हैं। लेकिन अब एक स्कूटर है जिसका नाम ‘एसयूवी’ रखा गया है। ‘एसयूवी’ चौपहिया वाहनों की श्रेणी है लेकिन अब यह जानना जरूरी है कि इस स्कूटर को देश का पहला एसयूवी इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यों कहा जाता है।

- Advertisement -

भारत में एक स्टार्ट-अप नदी ने एक ऐसा स्कूटर बनाया है, जिसकी कीमत सवा लाख रुपये है और इस स्कूटर का नाम है SUV. कंपनी ने जानकारी दी है कि 55 लीटर के स्पेस वाले इस स्कूटर का बूट स्पेस 43 लीटर और ग्लव बॉक्स का स्पेस 12 लीटर है। 200 किलो वजन के साथ चल सकता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और इन्हीं 2 वजहों से इस स्कूटर को ‘SUV’ कहा जाता है।

यह भी पढे : ना लाइसेंस की जरूरत, ना रजिस्ट्रेशन की; 80 रुपये में 800 किलोमीटर चलेगी यह ई-बाइक

अब तक हमने जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे हैं, उनमें से ज्यादातर में 20 से 34 लीटर तक का बूट स्पेस है। तो किसी आम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में इस रिवर कंपनी द्वारा बनाए गए इंडी ई-स्कूटर में दोगुना बूट स्पेस है। साथ ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर भारी होने पर बहुत धीमी गति से चलते हैं।

इस इंडी ई-स्कूटर में 4 kWh की बैटरी है और यह 6.7 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इस स्कूटर को 80% चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। एक और खास बात यह है कि इस स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स हैं। जिसमें ईको मोड पर 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। अलग-अलग मोड में अलग-अलग माइलेज मिलता है।

Share This Article
Leave a comment